रिश्वत में जेल गए प्रधान सहायक संजय तोमर बहाल, मिली तैनाती

रिश्वत में जेल गए प्रधान सहायक संजय तोमर बहाल, मिली तैनाती
पीलीभीत। 50 हजार की रिश्वत में एंटी करप्शन की टीम की हत्या चढ़े संजय तोमर के लिए राहत भरी खबर है। सीडीओ ने अनन्तिम आदेश जारी कर सहकारिता अनुभाग में प्रधान सहायक के तौर पर तैनाती दी है। हालांकि वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस लौटे थे। बहाली का अनन्तिम आदेश जारी होने के बाद उनके करीबियों में काफी खुशी देखी जा रही है। हालांकि आरोपी की जांच जारी रहेगी। एंटी करप्शन टीम ने 22 फरवरी को ग्राम्य विकास विभाग से संबंद्ध कार्यालय जिला पंचायतराज अधिकारी के प्रधान सहायक संजय कुमार तोमर को 50 हजार रुपये लेते पकड़ा था। मामले में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया था। बरेली जेल में बंद संजय तोमर को कुछ दिन पहले ही जमानत मिली थी। जमानती प्रपत्र दिखा कर उन्होने प्रार्थना पत्र सीडीओ को दिया था। सीडीओ ने संजय कुमार तोमर को अनन्तिम रूप से बहाल कर दिया गया है। उनको कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता में तैनाती दी गई है पूरे प्रकरण की जांच सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डा. प्रदीप कुमार को दी गई है। फिलहाल बहाली की खबर से समर्थकों में खुशी देखी जा रही है। वहीं कुछ लोगों की दिल की धड़कन बढ़ गई है। चर्चा है शीघ्र तोमर की नियुक्ति पुराने पद पर ही हो जाएगी।
रिपोर्ट- शैलेंद्र शर्मा व्यस्त