राहुलनगर मजदूर बस्ती मे तत्काल कटान कार्य शुरू न होने पर फिर होगा बड़ा आंदोलन:देवाशीष राय

राहुलनगर मजदूर बस्ती मे तत्काल कटान कार्य शुरू न होने पर फिर होगा बड़ा आंदोलन:देवाशीष राय
पूरनपुर,पीलीभीत।भाकपा माले द्वारा चलाए गए लम्बे आंदोलन के दौरान अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन देने के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बचाव कार्य शुरू न होने पर भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड देवाशीष राय के नेतृत्व मे तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को तत्काल बचाव कार्य शुरू कराने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा गया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड देवाशीष राय ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के साथ वादा खिलाफी करने का काम कर रही है,20 मार्च तक बचाव कार्य शुरू करने की लिखित आश्वासन के बाद भी काम करने मे लापरवाही बरती जा रही है।बरसात नजदीक है अभी तत्काल कटान निरोधक कार्य शुरू नहीं किया जाएगा तो क्षेत्रवासियों को फिर से एकबार बाढ़ कटान का विभीषिका झेलना पड़ेगा।एक ही साथ चंदिया हजारा, राहुल नगर मजदूर बस्ती, खिड़कियां तीनों जगह का प्रोजेक्ट पास हुआ टेंडर भी हो चुका है।दो जगह काम शुरू हो गई मगर राहुल नगर मजदूर बस्ती मे एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया।इससे ग्रामवासियों को संदेह है कि बरसात पूर्व बचाव कार्य पूरा होगा कि नहीं।न होने की दशा में क्षेत्र को संकट का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने आगे कहा कि तत्काल कटान निरोधक कार्य शुरू नहीं किया गया तो फिर से एक बार क्षेत्रवासियों को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।ब्लाक सचिव कॉमरेड देवीदयाल,जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड नगीना, प्रहलाद ने विचार रखा।प्रदर्शन मे कॉमरेड अफरोज आलम,आक्रोश भारती, राबिन महाजन,संजीत,शाकिर अली, जलील,मुनीब,गौरंग,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस माह के भीतर बचाव कार्य शुरू करा दिया जाएगा।