पत्नी की मौत के गम में पति ने नशीला पद्वार्थ खाकर किया आत्म हत्या का प्रयास
28 मार्च को गृह कलह से पीड़ित विवाहिता ने खाया था नशीला पद्वार्थ

पत्नी की मौत के गम में पति ने नशीला पद्वार्थ खाकर किया आत्म हत्या का प्रयास
28 मार्च को गृह कलह से पीड़ित विवाहिता ने खाया था नशीला पद्वार्थ
दियोरिया कलां,पीलीभीत ।चार दिन पूर्व पत्नी द्वारा नशीला पद्वार्थ खाकर मौत को गले लगाने के गम में पति ने घटना के दूसरे दिन रुद्रपुर जाकर आत्महत्या करने की नीयत से नशीला पद्वार्थ खा लिया । बेहोशी हालत में पड़ोसियों ने युवक को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करा दिया है जो कि तीन दिन होने के पश्चात जिन्दगी मौत के बीच हिलोरे ले रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौगमिया निवासी प्रमोद कुमार की दो शादी हुई थीं जिसमे पहली पत्नी रमा देवी अपने बच्चों के साथ ग्राम नौगमिया में रहती है तथा दूसरी पत्नी बेबी शर्मा मधवापुर में रहती थीं । तीनों लोग प्रेम से रह रहे थे लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर बेबी की अपने परिवार में कुछ कहासुनी हो गयी कि उसी बाद विवाद को लेकर 27 मार्च को बेबी ने कुछ नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी । पत्नी की हत्या के बाद प्रमोद पुलिस से बचने के लिये रुद्रपुर चला गया तथा अगले दिन रुद्रपुर में पत्नी का वियोग वरदास्त ना होने पर उसने भी नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया बेहोशी हालत में कुछ लोगों ने उसे रुद्रपुर के मेडिसिटी में भर्ती कराया जहां उक्त युवक जिन्दगी मौत के बीच हिलोरें ले रहा है । यह जानकारी कोतवाली प्रभारी दिगम्बर सिंह ने दी है।