पूरनपुर की संस्था एनवीआई फाउंडेशन दिल्ली में भी रच रही है सामाजिक बदलाव की कहानी

पूरनपुर की संस्था एनवीआई फाउंडेशन दिल्ली में भी रच रही है सामाजिक बदलाव की कहानी
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर की सामाजिक संस्था एनवीआई फाउंडेशन ने दोआब इन्क्लूसिव एसोसिएट के साथ मिलकर उत्तर पूर्वी दिल्ली की पांच जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान कीं।इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सम्मानजनक आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है।इस संयुक्त प्रयास के तहत महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया गया,जिससे वे अब अपने घर से ही आय अर्जित कर सकें। यह पहल सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि आत्मबल, आत्मविश्वास और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई है।एनवीआई फाउंडेशन की संस्थापक टीम ने बताया कि संस्था केवल पूरनपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के विभिन्न हिस्सों शेरपुर,माधोटांडा, खुटार और पीलीभीत के स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है। दिल्ली में यह पहल इस दिशा में एक मजबूत कदम है।स्थानीय लोगों और समाजसेवियों से अपील की गई है कि वे इस कार्य में सहयोग करें, ताकि देश की और भी कई महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।