पूरनपुर और कलीनगर के अधिवक्ताओं ने पहलगाम की घटना का जताया विरोध

पूरनपुर और कलीनगर के अधिवक्ताओं ने पहलगाम की घटना का जताया विरोध
पूरनपुर/पीलीभीत। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्याओं से पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है। पूरनपुर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन ने घटना की घोर निंदा की है। अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। सभी न्यायिक कार्य से विरत रहे। मामले में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया गया है। महामंत्री संजय पांडेय ने बताया घटना अत्यंत निंदनीय है। भारत सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। कलीनगर अधिवक्ता संघ ने भी आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं की निर्माण हत्याओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सभी ने घटना की घोर निंदा की है। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सभी ने शोक प्रकट किया है। न्यायिक कार्य से विरत रहने का एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को पत्र भेजा गया है। महामंत्री पूर्णेद्र शर्मा ने कहा पहलगाम में हुआ आतंकी हमला काफी दुखद है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।