पहलगांव मे हमले को लेकर हिन्दू महासभा ने फूंका आतंकवाद का पुतला

पहलगांव मे हमले को लेकर हिन्दू महासभा ने फूंका आतंकवाद का पुतला
पीलीभीत।विगत दिवस कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना से कई लोगों का निधन हो गया था।इस बात से नाराज होकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में छतरी चौराहा पर आतंकवाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद-मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका।इस मौके पर हिन्दू महासभा के लोगों ने कहा कि भारत देश में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मंगलवार को कश्मीर में हुई आतंकी हमले की घटना से हिंदुओं में रोष है जिसको लेकर बुधवार को जिले के हिन्दू महासभा के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका और जमकर आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद,भारत जिंदाबाद एवं हिन्दू महासभा प्रचंड हो भारत देश अखंड हो के नारे लगाए गए। बताते चलें कि जिले के उर्मिल बारात घर पर हिन्दू महासभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्र हुए इसके बाद सभी हिन्दू महासभा पदाधिकारी कार्यकर्ता आतंकवाद मुर्दाबाद एवं जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला लेकर नगर के छतरी चौराहा पहुंचे और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने कहा कि अब हिंदुओं को विभिन्न जातियों में न बंटकर एक साथ एकत्र होना होगा क्योंकि कश्मीर में हुए हमले में आतंकवादियों ने जाति पूछकर नहीं धर्म पूछकर हिंदुओं को गोली मारी।हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री ने बताया कि विगत दिवस मंगलवार को कश्मीर में आतंकवादी घटना में कई निर्दोष लोगों की जान गई है इसी को लेकर आतंकवाद का पुतला फूंका गया है।भारत देश में आतंकवादी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। वहीं आतंकवाद का पुतला फूंकने के साथ ही हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, विपुल पांडेय, अंकुर भदौरिया, अनिल कुमार, जितेंद्र मौर्य, अर्जुन ठाकुर, लखन प्रताप सिंह, सुमित पाठक, प्रीतम वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राहुल राठौर, हनी कश्यप, अमित कुमार, आकाश कोहली, प्रमोद कश्यप, सर्वेश कश्यप, मनोज वर्मा, दीपक राजपूत, राहुल देव, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला जिला महामंत्री कविता वंशवाल, भगवंती देवी, राखी, सुमन कश्यप, पूजा गुप्ता आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।