https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

पीलीभीत पुलिस महकमे में तबादले, एक साथ 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

पीलीभीत पुलिस महकमे में तबादले, एक साथ 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

पीलीभीत।जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा और अनुमोदन के बाद पीलीभीत जनपद में पुलिस महकमे के भीतर व्यापक तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा जारी आदेश के अनुसार 12 उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थानों पर भेजा गया है। यह फेरबदल जनहित को दृष्टिगत रखते हुए किए गए हैं, जिनमें थानों और चौकियों के प्रभारी स्तर पर बदलाव शामिल हैं। तबादले की सूची में उपनिरीक्षक राजकुमार नायक को थाना बीसलपुर से स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि हरिवंश सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर थाना सेहरामऊ उत्तरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में छितिन शर्मा को एसएसआई थाना पूरनपुर से स्थानांतरित कर थाना कोतवाली भेजा गया है और दुर्गेश शर्मा को कोतवाली से स्थानांतरित कर चौकी रिछौला, थाना गजरौला का प्रभारी नियुक्त किया गया है।मनोज कुमार को चौकी रिछौला से स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेजा गया है। नंद किशोर को थाना बरखेड़ा से चौकी ईंटगांव, थाना बिलसण्डा में प्रभारी बनाया गया है। मनीष चौरसिया को थाना बीसलपुर से चौकी खनका, थाना बीसलपुर, जबकि जयपाल सिंह को चौकी कलीनगर, थाना माधौटाण्डा से स्थानांतरित कर पुलिस लाइन भेजा गया है। लोकेश कुमार को थाना गजरौला से हटाकर चौकी ईंटगांव, थाना बिलसण्डा भेजा गया है। मौ० सैफ को थाना बिलसण्डा से चौकी खनका, थाना बीसलपुर की जिम्मेदारी दी गई है। दीपचन्द्र को थाना माधौटाण्डा से स्थानांतरित कर चौकी पूरनपुर गेट, थाना सुनगढ़ी भेजा गया है। इसी प्रकार, गजेन्द्र सिंह को थाना घुंघचाई से हटाकर चौकी हरीपुर, थाना पूरनपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!