मच्छरों के खात्मे को पंचायत मे कराई जा रही है फॉगिग:विजय कुमार
शेरपुर कलां मे सचिव व प्रधान ने मच्छरों की रोकथाम के लिए कराई सफाई व की गई फॉगिग

शेरपुर कलां मे सचिव व प्रधान ने मच्छरों की रोकथाम के लिए कराई सफाई व की गई फॉगिग
मच्छरों के खात्मे को पंचायत मे कराई जा रही है फॉगिग:विजय कुमार
पूरनपुर,पीलीभीत।विकासखंड पूरनपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर कला में सफाई अभियान जारी है इसके साथ ही नालियों की भी सफाई तली झाड़ की जा रही है। सफाई के साथ ही ग्राम पंचायत में मच्छरों के बचाव के लिए फॉगिंग भी कराई जा रही है। गर्मी का सीजन शुरू होते ही मच्छर पनपन लगे हैं जिससे संक्रामक रोग व डेंगू सहित कई बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है इसको देखते हुए ग्राम प्रधान जाने आलम व सचिव विजय कुमार ने गांव में साफ सफाई सहित मच्छरों के मरने की दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है जो कई दिनों से जारी है।मक्खी मच्छर के बढ़ते प्रकोप के खात्मे के लिए फागिग कराई गई।पंचायत में फैले मक्खी मच्छर के प्रकोप को देखते हुए प्रधान जाने व सचिव विजय कुमार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत मेन बाजार,ऊंचापुर,
नौगमा,नवदिया कुरैशियान आदि सहित पंचायत के विभिन्न मोहल्लों में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव व फॉगिग कराई जा रही है जो लगातार चलेगी।प्रधान जाने आलम ने गांव वासियों से भी अपने आसपास सफाई किए जाने के साथ नगर को भी साफ सुथरा रखने में पंचायत कर्मियों का सहयोग किए जाने की अपील की है।इस दौरान प्रधान जानेआलम ने कहा कि गांव में मच्छर लगातार बढ़ रहे थे।इससे गांव में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ था।इसलिए गांव में फॉगिग कराई गई है।इसके अलावा ग्रामीणों को घरों में कूलर व पानी की टंकियों को समय-समय पर सफाई करने के लिए प्रेरित भी किया गया।सचिव विजय ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर गांव में फॉगिंग करवाई गई है।ताकि मच्छरों से ग्रामीणों को राहत मिले सके और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी गांव में न फैलने पाए।प्रधान जाने आलम ने ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि मच्छरों से बचने के लिए लोग सजग रहें और रात में मच्छरदानी का भी प्रयोग करें ताकि मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके।उन्होंने बताया कि मच्छरों के प्रकोप से कुछ घरेलू उपाय करके भी उससे छुटकारा पाया जा सकता है।ग्रामीणों को बताया की सामान्य लक्षण तेज बुखार,बदन दर्द,सिर दर्द, जोड़ों में दर्द,आंखों के गोलों में दर्द तथा शरीर में दानों का निकलना है।अपने घर के आस-पास जलजमाव ना होने दें।जल जमाव होने के कारण ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है जिससे अनेकों रहस्य में बीमारियां अपने पैर पसारना शुरू कर देती है।घातक बीमारी से भी बचने के लिए गांव में लगातार फॉगिग का छिड़काव करवा कर जनता को डेंगू से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं।मच्छरों के आतंक से बचाओ के लिए गांव में फॉगिग कराई जा रही है।सचिव विजय कुमार ने बताया जो सडके अभी बनी वही है जहां जल भराव है उन सड़को का जल्द निर्माण कराया जायेगा।जल भराव न हो उसके लिए नालियो की सफाई कराई जा रही है।कोशिश भरपुर है की बारिश होने पर जल भराव न हो इस पर पंचायत द्रारा लगातार काम किया जा रहा है।नालियों की सफाई और फॉगिग लगातार चलती रहेगी।पूरी पंचायत में फॉगिग कराई जाएगी।