मैलानी जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों से गुम हुए तीन मोबाइल फोन किये बरामद
खोयें हुए मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर दिखाई दी ख़ुशी की झलक

खोयें हुए मोबाइल पाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर दिखाई दी ख़ुशी की झलक
मैलानी, खीरी।
मैलानी जीआरपी ने सराहनीय कार्य करते हुए रेलवे स्टेशनों से गुम हुए तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद से परेशान यात्री जब अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाए तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। जीआरपी की सक्रियता और तत्परता की बदौलत यह संभव हो सका। मोबाइल धारकों ने जीआरपी टीम का आभार व्यक्त किया और उनके इस कार्य की सराहना की।जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में मैलानी रेलवे स्टेशन और आस-पास के अन्य स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। यात्रियों ने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल गुम होने की जानकारी दी थी।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक थाना लखीमपुर खीरी रामसहाय सिंह व मैलानी जीआरपी चौकी प्रभारी सुधेश कुमार गोला जी आरपी चौकी प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल ट्रेसिंग सिस्टम और IMEI नंबर की सहायता से गुमशुदा मोबाइलों को खोज निकाला।
बरामद मोबाइलों में एक मोबाइल सुनील कुमार गौतम स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन गोला, व दूसरा मोबाइल विकास कुमार निवासी निगोही क़स्बा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर व तीसरा मोबाइल अंशू निवासी गांव कालिका पुर वा थाना शारदानगर जनपद खीरी का निकला। बरामद किये गए तीनो मोबाईलों की कीमत करीब 40 हजार रूपये पर बताई जा रही है।मोबाइल पाकर भावुक हुए यात्रियों ने जीआरपी टीम का आभार जताया और उनकी ईमानदारी की दिल खोलकर सराहना की। उपनिरीक्षक सुधेश कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा जीआरपी की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बरती जाएगी।जीआरपी ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान अपने सामान और मोबाइल की विशेष सतर्कता बरतें, और किसी भी प्रकार की गुमशुदगी या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना रेलवे पुलिस को दें।