किशोरी का अपहरण, नगदी और जेवर भी गायब
शिकायत करने पर माता-पिता और भाइयों ने की गाली गलौज

किशोरी का अपहरण, नगदी और जेवर भी गायब
शिकायत करने पर माता-पिता और भाइयों ने की गाली गलौज
पूरनपुर/पीलीभीत। पिता को धमकी देने के कुछ दिन बाद आरोपी उसकी नाबालिक बेटी को फुसलाकर अपने साथ ले गया। आधी रात हुई घटना से परिजनों के होश उड़ गए। शिकायत करने पर युवक के परिवार के लोगों ने गाली गलौज की। गेहूं बिक्री सहित अन्य नगदी और जेवर भी किशोरी साथ ले गई है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया 15 अप्रैल रात्रि 10:30 बजे खाना खाने के बाद परिवार के लोग सो गए इसी बीच मौका पाकर पड़ोस के गांव लोहरपुरा का रहने वाला बलराम पुत्र महावीर उसकी नाबालिक 16 वर्षीय बेटी को फुसलाकर अपने साथ ले गया।बेटी घर में गेहूं बिक्री सहित 1 लाख की नगदी, सोनी का मांग टीका, अंगूठी, मंगलसूत्र और चांदी की पायल भी अपने साथ ले गई। रात 12 बजे ग्रामीण जब लघु शंका करने उठा तो बेटी को घर न पाकर चिंतित हो गया। परिवार सहित रात्रि में काफी खोजबीन बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका। आरोपी ने पहले ही बेटी का अपहरण करने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत उसके माता-पिता और भाइयों से की तो सभी गाली गलौज कर झगड़े पर आमदा हो गए थे। किशोरी घर में रखे दो फोन भी अपने साथ ले गई है। कई बार युवक जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। अनहोनी की आशंका जतारकर बेटी को बरामद करने की मांग की गई है। मामले की तहरीर माधोटांडा पुलिस को दी गई है।