किसान नेता से बदसलूकी पर थाने का घेराव,एसआई पर कार्रवाई की मांग

किसान नेता से बदसलूकी पर थाने का घेराव,एसआई पर कार्रवाई की मांग
पीलीभीत।भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ता अमित गंगवार के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में गुरुवार को यूनियन पदाधिकारियों ने सुनगढ़ी थाने का घेराव किया और प्रदर्शन किया। घटना सुबह नौगवा चौराहे की है, जहां असम चौकी इंचार्ज एसआई के.पी. सिंह चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे यूनियन के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमित गंगवार की बाइक रोक ली गई और बिना कारण फोटोग्राफी शुरू कर दी गई। विरोध करने पर अमित ने स्पष्ट किया कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद हैं, लेकिन एसआई कथित तौर पर आगबबूला हो गए और अभद्र भाषा में बात करते हुए कहा, तू किसान यूनियन से है? मुझसे बात मत कर! इसके बाद एसआई ने अमित की बाइक सीज कर दी और धमकी दी, जेल की हवा खिला दूंगा! बाइक को थाने भेज दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी थाने पहुंच गए और थाना परिसर में धरना देकर विरोध शुरू कर दिया। धरने के दौरान थाना अध्यक्ष सुनगढ़ी ने यूनियन जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी को वार्ता के लिए बुलाया और आश्वासन दिया कि बाइक वापस कर दी जाएगी, और शाम तक चलान की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि शाम तक उचित कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को थाना सुनगढ़ी के खिलाफ ज़ोरदार आंदोलन होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में चिंटू ठाकुर, निसार शाह (तहसील अध्यक्ष), नंदकिशोर राठौर (जिला मीडिया प्रभारी), धर्मेंद्र कुमार गुप्ता (युवा जिला अध्यक्ष), विनोद भारती (जिला सचिव), अजय भारती (ब्लॉक अध्यक्ष ललोरीखेड़ा), सुखलाल गंगवार, हर नारायण, वेदवती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।