उत्तर प्रदेश
कार्रवाई से भूखमरी की कगार पर ई रिक्शा चालक, एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

कार्रवाई से भूखमरी की कगार पर ई रिक्शा चालक, एसडीएम से लगाई मदद की गुहार
पूरनपुर,पीलीभीत।एआरटीओ जुगाड़ू वाहनों और बिना रूट व पुराने एंव बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई कर रही है।तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया तालुके महाराजपुर के मोहल्ला सूफी नगर के रहने वाले अलादीन पुत्र दीन मोहम्मद ने बताया उसने उधार कर्ज लेकर एक पुराना ई रिक्शा खरीद लिया था और झोपड़ी में रहता है। ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन न होने के चलते पीलीभीत एआरटीओ ने ई रिक्शा पकड़कर कार्रवाई कर ई रिक्शा चीनी मिल में खड़ा करवा दिया। जिससे ई रिक्शा चालक बेरोजगार हो गया और परिवार के गुजर बसर के लिए उसके पास कोई दुसरा साधन भी नहीं है।ई रिक्शा चालक ने एसडीएम से फरियाद कर मदद की गुहार लगाई है।