जांच शुरू, दोषी पाए जाने पर ठेकेदार की भुगतान राशि से कटौती के निर्देश

जांच शुरू, दोषी पाए जाने पर ठेकेदार की भुगतान राशि से कटौती के निर्देश
पीलीभीत। शहर के छतरी चौराहे के पास पुलिया निर्माण के दौरान नगर पालिका के संसाधनों के निजी कार्यों में उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। निर्माण स्थल पर नगर पालिका की ट्रैक्टर-ट्रॉली और पानी की टंकी देखे जाने के बाद सवाल खड़े हो गए हैं। इस संबंध में शिकायत राज्य मंत्री के नगर पालिका प्रतिनिधि द्वारा अधिकारियों को वॉट्सऐप के माध्यम से भेजी गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम आशुतोष गुप्ता और नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम ने नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर इंद्रजीत सिंह और जलकल विभाग की जूनियर इंजीनियर राजरानी को जांच सौंपी है। निर्देश दिए गए हैं कि यदि ठेकेदार द्वारा नगर संसाधनों का अनाधिकृत उपयोग सिद्ध होता है, तो उसके भुगतान से संबंधित खर्च की राशि काटी जाएगी और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई तय की जाएगी।