हर्षोल्लास से मरौरी ब्लॉक में मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती
ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व

हर्षोल्लास से मरौरी ब्लॉक में मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती
ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने किया कार्यक्रम का नेतृत्व
पीलीभीत।संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर विकासखंड मरौरी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सभ्यता देवी वर्मा ने की। कार्यक्रम में विकासखंड कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद उनके जीवन, संघर्षों और समाज सुधार में उनके योगदान को याद किया गया। ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “बाबा साहब ने न केवल समाज के वंचित वर्गों को अधिकार दिलाया, बल्कि एक समतामूलक भारत की नींव रखी। उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम शिक्षा, संघर्ष और संगठन के मंत्र को अपनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।”कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें बाबा साहब के जीवन पर आधारित गीत, नाटक और भाषण शामिल थे। विशेष रूप से बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘संविधान गान’ ने सभी को भावविभोर कर दिया।विकासखंड अधिकारी ने भी डॉ. अम्बेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “बाबा साहब का सपना था कि हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, चाहे वह किसी भी वर्ग या समुदाय से क्यों न हो। हमें उनके विचारों को अपने कार्यों में उतारना होगा।” कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण किया गया और एकता, समानता एवं भाईचारे का संदेश देते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। क्षेत्रीय जनता ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपने महान नेताओं के बारे में जानने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है।