गोरा ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे विरोधी लोग
ग्राम प्रधान की लोकप्रियता से घबराए विरोधी, छवि धूमिल करने की रच रहे साजिशें

पंचायत चुनाव में प्रधान ने पारदर्शिता और विकास के दम पर जीता था जनता का दिल
विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने वाले ग्राम प्रधान एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर हैं। भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले प्रधान की लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी खेमे में बेचैनी साफ दिखाई दे रही है। अब जब अगला चुनाव करीब आ रहा है, तो विरोधी उनके खिलाफ झूठे आरोप, धमकी और अफवाहों का सहारा लेकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।वही ग्राम प्रधान ने कहा कि “मैं जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। विरोधियों की साजिशें मुझे मेरी जिम्मेदारियों से नहीं डिगा सकतीं।”सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरा के नूर मोहम्मद ने प्रधान बनने के बाद से ही गांव में बदलाव की कई सकारात्मक पहलें देखने को मिली हैं। सड़क निर्माण, सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। उनके नेतृत्व में, गांव में सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हुआ है, जिससे गांववासियों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।गांव में हाल ही में कई पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, जो ग्रामीणों के लिए एक बड़ी राहत है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव की तस्वीर वदलने के लिए तमाम विकास कार्य कराएं गए है। जो उनके विरोधियों को हजम नहीं हो रहे है। जिसको लेकर आरोप है कि पूर्व प्रधान गांव के कुछ अराजक तत्त्वों के साथ मिलकर वर्तमान ग्राम प्रधान की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। ग्राम पंचायत गोरा में ग्राम पंचायत में विकास की नई इबारत लिखने वाले ग्राम प्रधान इन दिनों विरोधियों की साजिशों का शिकार हो रहे हैं। भारी बहुमत से जीतकर प्रधानी का परचम लहराने वाले प्रधान की लोकप्रियता से बौखलाए विरोधी अब उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिशों में जुट गए हैं।जानकारी के अनुसार, प्रधान ने अपने कार्यकाल में गांव में अनेक जनहितकारी कार्यों को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण, स्वच्छता अभियान, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण से लेकर वृद्धा पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का लाभ गांववासियों तक पहुंचाया है। यही नहीं, सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखते हुए प्रधान ने भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत की मिसाल पेश की है।
——————————————–
इनसेट
पंचायत में ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद द्वारा कराएं जा रहे विकास से डरे विरोधी
प्रधान की लोकप्रियता और जनसमर्थन से परेशान विपक्षी गुट अब उन्हें बदनाम करने के लिए झूठे आरोप और अफवाहों का सहारा ले रहे हैं। कभी ग्राम प्रधान को धमकी दी जा रही है, तो कभी गुपचुप तरीके से गांव में दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है।ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जनता की सेवा मेरा धर्म है। विरोधी मुझे बदनाम करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन गांव के लोग सच्चाई से भली-भांति परिचित हैं। मैं विकास के रास्ते से नहीं हटूंगा।”
——————————————
इनसेट
जनता का मिल रहा समर्थन, स्वच्छ छवि और निडर नेतृत्व
गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भी प्रधान के पक्ष में खुलकर आवाज़ उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन इतनी ईमानदारी और तत्परता से हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि प्रधान की छवि एक मेहनती, ईमानदार और निडर जनप्रतिनिधि की रही है। वह हमेशा लोगों के बीच रहते हैं, समस्याएं सुनते हैं और तत्काल समाधान की दिशा में कदम उठाते हैं। उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत ने जो तरक्की की है, वह अपने आप में एक मिसाल है।
————————————————————
इनसेट
आगामी पंचायत चुनाव में फिर लहराएगा विकास का परचम
गांव की स्थिति और प्रधान की कार्यशैली को देखकर यह साफ़ है कि आगामी चुनाव में भी जनता का विश्वास एक बार फिर उन्हीं पर रहेगा। विरोधी चाहे जितनी भी चालें चल लें, ग्रामवासियों की समझदारी और एकजुटता उन्हें मात देने में सक्षम है।
————————————————————–
इनसेट
जनता की सेवा को माना धर्म, नहीं झुके दबाव में
ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने बताया है कि चुनाव जीतने के बाद कभी कुर्सी की सत्ता को निजी लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि उसे सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया। सरकार की हर योजना – जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आदि योजनाओं को पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ लागू किया। ग्राम पंचायत में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होने दिया गया।
————————————————————–
प्रधान की साफ़ बात – ‘सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’
इस पूरे मामले पर प्रधान नूर मोहम्मद ने कहा है कि , “मेरी लड़ाई विकास की है, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं। जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। झूठ के पांव नहीं होते, और सच्चाई हमेशा जीतती है।”
————————————————————