एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
जॉइनिंग लेटर देने के नाम पर कई दिन टहलाया, विरोध पर धमकी

एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
जॉइनिंग लेटर देने के नाम पर कई दिन टहलाया, विरोध पर धमकी
पूरनपुर/पीलीभीत। खाद्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए ठग लिए। कई दिन तक आरोपी जॉइनिंग लेटर देने के नाम पर टालमटोल करता रहा। रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गजरौला निवासी विपिन कुमार पुत्र चंद्रसेन ने बताया 10 अगस्त 2023 को बरेली जनपद के थाना भुता के गांव रावल कला निवासी संतोष कुमार पुत्र रामखिलावन से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने उसे खाद्य विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख खर्च बताया था। इसमें आधे रुपए अति शीघ्र और बाकी जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद देना तय हुए थे। लालच में आकर बेरोजगार युवक ने 8 सितंबर 2023 को 1 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर और 1 लाख नगद दे दिए थे। आरोपी ने अगले महीने में काम होने की बात कही थी। कई दिन बीत जाने के बावजूद जॉइनिंग लेटर नहीं मिला। बार-बार कहने पर आरोपित टालमटोल करता रहा। परेशान होकर युवक ने नौकरी करने से मना कर रुपए वापस मांगे। इसपर आरोपी जान से मारने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा। मामले की शिकायत एसपी से की गई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।