भाकियू ने अवैध खनन व खंड विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

भाकियू ने अवैध खनन व खंड विकास अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील परिसर में मंगलवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने डीएम को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।ज्ञापन में बताया कि शारदा पार नहरोसा गांव में बिना परमीशन मिली भगत के चलते मिट्टी व रेत खनन किया जा रहा है।जिससे शारदा नदी कटान की आंशका बनी है। वही गाव में जल विभाग द्वारा कई महीनों पहले बनाई गई पानी की टंकी को अभी शुरू नहीं किया गया है। गांव में कुछ दंबग लोगों के द्वारा चक मार्क पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।गांव में गौशाला ना होने की वजह से गोवंश पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायतों में कराएंगे विकास कार्या की जाँच कराने व खंड विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार व प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध बसूली कराने सहित कई आरोप लगाकर हटाने की मांग की है।किसान अपनी फसलों की कटाई नहीं कर पा रहे है, इसलिए हरदोई ब्रांच नहर का दो तीन दिन के लिए पानी बंद कराने सहित दस सूत्रीय डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है और निम्नलिखित समस्याओं का समाधान जल्द ही न कराने पर तहसील परिसर में आंदोलन की चेतावनी दी है।