भाजपा नेता का प्रयास लाया रंग, मंदिर को रास्ते दिलाने के लिए तहसीलदार ने खेत स्वामियों से की बातचीत

भाजपा नेता का प्रयास लाया रंग, मंदिर को रास्ते दिलाने के लिए तहसीलदार ने की खेत स्वामियों से की बातचीत
तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर खेत स्वामियों से की बातचीत
कलीनगर,पीलीभीत। पूर्व चेयरमैन पुत्र और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष का प्रयास रंग लाया है। दो दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर कस्बे में धार्मिक स्थल तक जाने वाले मार्ग सहित कई मांगे रखी थी। तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ मंदिर पर पहुंच कर जायजा लिया। मंदिर तक जाने के लिए रास्ता देने के लिए खेत स्वामियों से भी बातचीत की है। तहसीलदार ने बताया इसके लिए खेत स्वामियों ने आपस में बातचीत का निर्णय देने को कहा है।
लगभग पांच दशक पहले कलीनगर निवासी श्री कृष्ण ने अपनी जमीन में धार्मिक स्थल का निर्माण कराया था। कलीनगर वार्ड 8 के उत्तर दिशा में स्थित यह स्थल अब देवी स्थान मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां रोजाना श्रद्धालु पूजा पाठ करने पहुंचते हैं।
पूर्णमासी, अमावस्या के अलावा शिवरात्रि, बट वृक्ष पूजा नवरात्रि पर यहां काफी भीड़ होती है। हवन पूजन के साथ भंडारे भी होते हैं। मुख्य मार्ग से धार्मिक स्थल को जाने के लिए रास्ते ना होने से यहां पगडंडी से ही श्रद्धालु गुजरते हैं। इससे अक्सर हादसे का खतरा रहता है। धार्मिक स्थल तक दो पहिया व चार पहिया वाहन न पहुंचने से लोगों को पूजा पाठ और भंडारे का सामान ले जाने में काफी दिक्कत होती है। कलीनगर की पूर्व चेयरमैन अनीता कैलाश सक्सेना के पुत्र नवनीत सक्सेना ने 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मिलकर धार्मिक स्थल तक जाने को मार्ग, रजिस्ट्री दफ्तर व अस्पताल निर्माण की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार कलीनगर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार टीम के साथ देवस्थान मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर तक जाने का रास्ता न होने पर आश्चर्य जताया। इस दौरान रास्ते के लिए स्थल पर मौजूद खेत स्वामियों से बातचीत की है। उन्होंने स्वच्छा से मंदिर को जाने के लिए रास्ता देने की अपील भी की। इस दौरान खेत स्वामियों ने आपस में बातचीत के बाद निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया है। कस्बे के लोग रास्ते के लिए दी गई जमीन के बदले दाम भी देने की बात कह रहे हैं। एक पक्ष जमीन देने के लिए तैयार भी हो गया है। दोनों खेत स्वामी की रजामंदी के बाद मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण हो सकेगा। इस दौरान नवनीत सक्सेना, तेजराम पासवान, प्रमोद कटियार, नथ्थूलाल लाल राठौर, ज्ञानेंद्र पांडेय, बागीश पांडेय, जय सिंह, महेश वर्मा, दुर्गेश पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे। तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बताया डीएम के आदेश पर मंदिर तक जाने के लिए रास्ते के लिए खेत स्वामियों से चर्चा की गई है। नक्शे में रास्ता नहीं है। मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंचा है। दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत के बाद सहमति देने की बात कही है। शाम को डीएम साहब के आने की उम्मीद है।
भाजपा नेता नवनीत सक्सेना ने बताया सीएम ने तीनों मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। मंदिर को जाने वाले मार्ग के लिए तहसीलदार ने पहुंचकर जांच की है। रजिस्ट्री दफ्तर और अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरु होने की उम्मीद है। का विकल्प खोजा जाएगा।