उत्तर प्रदेश
बाइक फिसलने से दवा लेने जा रही कविता घायल

बाइक फिसलने से दवा लेने जा रही कविता घायल
पीलीभीत। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव लुकटिहाई टांडा की रहने वाली कविता 22 वर्ष दवा लेने गजरौला थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया जा रही थी। पीलीभीत हाईवे पर बिठौरा के पास बाइक फिसलने से वह हाईवे पर गिरकर चोटिल हो गई। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस पहुंच गई। ईएमटी गयादीन और पायलट भानु प्रताप सिंह ने उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है। घटना से परिवार के लोग काफी परेशान हैं। दुर्घटना में कविता के सिर पर चोट आई है।