बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई अभूतपूर्व प्रतिभा

बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई अभूतपूर्व प्रतिभा
पीलीभीत।भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 15 अप्रैल 2025 को प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरु, ब्लॉक मरौरी, जनपद पीलीभीत में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाबा साहब के जीवन, संघर्ष तथा संविधान निर्माण में उनके योगदान को अपने विचारों में अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में कक्षा-5 की छात्रा सारिका ने उत्कृष्ट लेखन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा-4 के छात्र अंश ने द्वितीय स्थान और कक्षा-5 की सपना ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को विद्यालय की ओर से पेंसिल, रंग और अन्य शैक्षिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा देना था, जिसे बच्चों ने बखूबी आत्मसात किया।