अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं लैब सेंटरों की जाँच कर कार्रवाई की मांग

अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं लैब सेंटरों की जाँच कर कार्रवाई की मांग
पूरनपुर,नगर में अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल एंव पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की बाढ़ सी आ गई है जगह-जगह हॉस्पिटल व पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटर मरीजों की जम पर डाका डाल रहे हैं और कमीशन खोर का मजे मार रहे हैं।पैथोलाजी लैब को मरीजों के साथ कथित लूट का खुला सेंटर बन चुका हैं।बिना पैथॉलोजिस्ट और अल्ट्रासाउंड सेंटर एव हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किये जा रहे हैं।अन्य जरूरी मापदंड को पूरा करने में यह संचालक नाकाम साबित हो रहे हैं। पूरनपुर निवासी भाजपा उपाध्यक्ष रवि यादव एडवोकेट ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायत पत्र भेज कर बताया की जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में स्वास्थ्य सेवाओं में भारी लापरवाही बरती जा रही है।विशेष रूप से नगर मे बहुत सारे मानकविहीन हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों में अनियमितताएं चरम पर हैं।हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों पर जिन प्रपत्रों के माध्यम से इनका पंजीकरण हुआ है अधिकांश हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों मै उन डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं होती है व जिन डॉक्टरों के प्रपत्रों के द्वारा हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों संचालन की अनुमति प्रदान की जाती है।अधिकांश हास्पिटल,अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों मे योग्य चिकित्सकों के स्थान पर गैर कानूनी के द्वारा प्रेक्टिस की जा रही है व तकनीशियनो द्वारा अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड व लैबों मै जाँचो का कार्य किया जा रहा है जोकि नियम विरुद्ध है एव भोले-भाले मरीजों के साथ छल किया जा रहा है।नगर में संचालित सभी हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों के पिछले एक माह के सीसीटीवी फुटेज निकाले जाएं और देखा जाए कि जिन प्रपत्रों के आधार पर पूरनपुर में संचालित सभी हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों का पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग में हुआ है वह सभी डॉक्टर कार्यरत है या नहीं।यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक एवं जनहित के लिए घातक है। कई बार इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग में शिकायतें की गईं, परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।जिससे अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैब संचालकों का मनोबल और अधिक बढ़ गया है।जिन हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों पर योग्य डॉक्टरों द्वारा संचालित हैं। उन्हें जारी रखने की अनुमति दी जाए व जो भी सेंटर तकनीशियन या अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, उनके लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएं।उन्होने बताया मामला सीधे जनता के स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा हुआ है।तहसील पूरनपुर में संचालित सभी हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैबों की निष्पक्ष एवं गहन जाँच की जाए व दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।