आज आठ घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति,33/11 केवी उपकेन्द्र पर होगा क्षमता वृद्धि कार्य

आज आठ घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति,33/11 केवी उपकेन्द्र पर होगा क्षमता वृद्धि कार्य
पूरनपुर,पीलीभीत।33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पूरनपुर टाउन से जुड़े उपभोक्ताओं को 19 अप्रैल आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह असुविधा उपकेन्द्र पर स्थापित 5 एमवीए (MVA)पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हेतु आवश्यक कार्य के कारण होगी।विद्युत वितरण उपखण्ड पूरनपुर के उपखण्ड अधिकारी इं.मोहित गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। यह कार्य मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशों के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भविष्य में उपभोक्ताओं को अधिक स्थिर और बेहतर विद्युत सेवा प्रदान करना है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने से लोड के दबाव में कमी आएगी, जिससे गर्मी के मौसम में बार-बार ट्रिपिंग या वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। पूरनपुर टाउन उपकेन्द्र से जुड़े सभी शहरी और आस-पास के क्षेत्र इस विद्युत कटौती से प्रभावित होंगे। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और अनावश्यक विद्युत उपकरणों को बंद रखें। इंजीनियर मोहित गुप्ता ने जानकारी दी कि कार्य की समाप्ति के तुरंत बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को कार्य की समयबद्ध निगरानी और निष्पादन के निर्देश भी जारी किए गए हैं।