आभूषण भरा बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आभूषण भरा बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पूरनपुर/पीलीभीत। जालंधर के यात्री का बरेली में ट्रॉली बैग और आभूषण भरा पर्स चोरी हो गया था। मामले में जालंधर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सुरागशी के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को सामान सहित दबोच लिया। उसके पास तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
रविवार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरनपुर के मोहल्ला रजागंज निवासी गुलफाम पत्र बब्बू उर्फ मोहम्मद मियां को राजीव नगर चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया। तलाश लेने के दौरान आरोपी के पास 312 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के पास कान का सुई धागा टूटा हुआ गले का झब्बा, चैन, एक अंगूठी, लॉकेट, दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी पायल बड़ी, चार बछिया बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया 25 अप्रैल को रात्रि में यात्रा के दौरान यात्री का ट्रॉली बैग और पर्स बरेली से चोरी किया गया था। इस संबंध में पीड़ित ने जालंधर जीआरपी आने पर सूचना दर्ज कराई थी। आरोपी की गिरफ्तारी करने के बाद जालंधर और बरेली पुलिस को सूचित किया गया है। जेवर चोरी करने वाले आरोपी को दबोच लिया गया है। सामान बरामद कर जालंधर और बरेली पुलिस को अवगत कराया गया है। आरोपी के पास तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।