व्यापारियों से कैमरे लगवाने की थानाध्यक्ष की अपील
अब जाम के झंझट से नगरवासियों को मिलेगी राहत

व्यापारियों से कैमरे लगवाने की थानाध्यक्ष की अपील
अब जाम के झंझट से नगरवासियों को मिलेगी राहत
मेन बाजार में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी को लगेंगे वैरियर
बिलसंडा।व्यापारियों की बैठक में थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने नगर में अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगवाने पर जोर दिया।साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।यहां बता दें कि आए दिन बढ़ती क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बीते दिवस पीलीभीत में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से प्रत्येक माह थाने पर बैठक आयोजित करने की मांग की।जिस पर सोमवार को थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने व्यापारियों संग बैठक लेते हुए सबसे पहले अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कैमरे लगाने की बात कही।उन्होंने आपस में धन संग्रह कर नगर की कुछ गलियों एवम बस्तियों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही।बैठक में ही दुकानदारों से दुकान के बाहर तक फैले अतिक्रमण को हटाने की अपील की।इसके अलावा त्योहारों पर जाम की स्थिति को देखते हुए मेन बाजार को जाने वाले रास्ते पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करते हुए लालू गुप्ता एवम डा.श्रीनिवास शर्मा के पास बैरियर लगाने के निर्देश नगर पंचायत को दिए गए।बैठक में उप्र.उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल,महामंत्री एम.रेहान,देवदत्त सक्सेना,अंकित जायसवा, राजेश पंजा, ठा.अक्षय सिंह,बंटू जायसवाल,राहुल सिंघल,राजीव गुप्ता,अतुल जायसवाल,अजय जायसवाल,दिलराज सिंह, नविउल्ला खां,रमेश जायसवाल, रामकिशोर प्रजापति,पुष्पेन्द्र शुक्ला,शिखर जायसवाल, मनोज वर्मा,नीलेश गुप्ता,पिंकू वर्मा,बलजिंदर सिंह,जान मोहम्मद,मनोज राठौर,प्रतुल गुप्ता,विमल भारती,जाहिद हुशैन,इंद्रपाल कश्यप,ऋषि गुप्ता मौजूद रहे।