समाजसेवी सेठ अनस ने मानवाधिकार पत्रिका देकर सम्मानित किया
एसडीएम बिसलपुर सहित अन्य अधिकारियों को भी किया सम्मानित

समाजसेवी सेठ अनस ने मानवाधिकार पत्रिका देकर सम्मानित किया
एसडीएम बिसलपुर सहित अन्य अधिकारियों को भी किया सम्मानित
बरखेड़ा,पीलीभीत।कस्बे के हर एक छोटे बड़े काम और किसी भी ज़रूरत मंदो की ज़रूरत पूरी करने का साहस रखने वाले सेठ अनस की उम्र तो कुछ खास नहीं है पर उनका जज़्बा किसी भी बड़े समाजसेवी से कम नहीं दिखता है।सेठ नगर के हर एक काम हित में कंधे से कंधा मिला कर साथ देते है।समाज की हर एक समस्या को अपनी समस्या समाज कर उसका खुल कर सामना करते है।नगर में एक अपनी अलग छाबी रखते है अनस ने कभी भी किसी की मदद जाती या धर्म देख कर नहीं अनस ने हमेशा इंसानियत व देश प्रेमी की तरह मदद की।इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष एवँ संपादक श्री गिरीश कुमार अवस्थी जी के दिए गए निर्देश दिए अनुसार सेठ के द्वारा मानवाधिकार पत्रिका से उप-जिलाधिकारी (SDM) बीसलपुर जनपद पीलीभीत,प्रभारी निरीक्षक (SHO) थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत,शाखा प्रबंधक (Bob manager) बैंक ऑफ़ बड़ौदा बरखेड़ा जनपद पीलीभीत,चेयरमैन नगर पंचायत बरखेड़ा जनपद पीलीभीत,सहायक अभियंता (JE) बिजली विभाग बरखेड़ा जनपद पीलीभीत,लेखाकार नगर पंचायत बरखेड़ा ,खण्ड विकास अधिकारी ,बरखेड़ा जनपद पीलीभीत को मानवाधिकार परिवार मासिक पत्रिका देकर सम्मानित किया।