https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

शराब पर ‘बंपर ऑफर’ के खिलाफ आप का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

योगी सरकार में हुआ असली शराब घोटाला : एड. संजय कुमार

शराब पर ‘बंपर ऑफर’ के खिलाफ आप का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

योगी सरकार में हुआ असली शराब घोटाला : एड. संजय कुमार

पीलीभीत।उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस नीति के तहत शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री दी जा रही है। पार्टी ने इस कदम को समाज और युवाओं के लिए खतरनाक बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। पीलीभीत में जिलामहासचिव एड. संजय कुमार ने कहा, योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल रही है। असली शराब घोटाला इसी सरकार में हुआ है। सरकार को शराब से राजस्व जुटाने की बजाय जन कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए। पार्टी ने मांग की कि सरकार शराब बिक्री को नियंत्रित करे और इसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए सख्त नीतियाँ लागू करे। प्रदर्शन के दौरान अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम सिंह सोनकर,सदर विधानसभा अध्यक्ष एड.ओम प्रकाश शास्त्री, प्रवक्ता प्रेम नारायण ठाकुर,हरप्रसाद, राजनरायन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!