शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर:धनाराघाट पेंटून पुल बंद,कई गांवों का संपर्क टूटा

शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर:धनाराघाट पेंटून पुल बंद,कई गांवों का संपर्क टूटा
हजारा,पीलीभीत।ट्रास शारदा क्षेत्र की शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण खजुरिया-पूरनपुर मार्ग स्थित धनाराघाट पेंटून पुल पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। अचानक बढ़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया, जिससे कई गांवों का जिला मुख्यालय और पूरनपुर तहसील से सीधा संपर्क टूट गया है। पेंटून पुल पर तैनात कर्मी बबलू मांझी के अनुसार, नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे पुल पर आवागमन असुरक्षित हो गया है। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे पुल की ओर न जाएं और सुरक्षित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। पुल बंद होने से क्षेत्र के कई गांवों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब इन गांवों के निवासियों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। उन्हें लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया तहसील के रास्ते जाना होगा, जिससे यात्रा समय और लागत दोनों बढ़ेंगे। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द वैकल्पिक समाधान निकालने की मांग की है, ताकि लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है।