पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन
एसओ ने व्यापारियों से की सीसीटीवी लगवाने की अपील

बैठक के दौरान व्यापारियों से वार्ता करते एसओ सिद्धांत शर्मा
बिलसंडा/पीलीभीत – त्योहारों के मद्देनजर सोमवार को थाना परिसर में पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे नगर के व्यापारियों ने समस्याओं और सुझावों को रखा।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी लगवाने की अपील की।साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यापारी को समस्या होने पर वह सीधे संपर्क करे जिससे उसका तुरंत समाधान किया जा सके।व्यापारियों द्वारा मुख्य बाजार के रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाए जाने की सराहना की गई।बैरिकेडिंग लगने से बाजार में चौपहिया वाहनों के जाने से उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से व्यापारियों और ग्राहकों को निजात मिली है। इस मौके पर चेयरमैन डीके गुप्ता,अवनीश जायसवाल,मो रेहान,देवदत्त सक्सेना, प्रतुल गुप्ता,राजेश जायसवाल,जाहिद हुसैन,राजीव राठौर शिखर जायसवाल सहित नगर के व्यापारी मौजूद रहे।