Uncategorized
प्रधानपति से विवादों में घिरे हजारा थाना इंचार्ज के अलावा करेली व घुंघचाई थाना प्रभारी बदले

प्रधानपति से विवादों में घिरे हजारा थाना इंचार्ज के अलावा करेली व घुंघचाई थाना प्रभारी बदले
पीलीभीत। पीलीभीत में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी अविनाश पांडेय ने कई थाना प्रभारियों का फेरबदल किया है। पिछले दिनों सिघाड़ा उर्फ टाटरगंज के प्रधानपति सतनाम सिंह ने हजारा थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाकर एसपी से शिकायत की थी। विवादों में घिरे रहे हजारा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह को घुंघचाई थाने का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा घुंघचाई थाना प्रभारी दीपक कुमार को करेली और सिद्धार्थ उपाध्याय को करेली से हजारा थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा हजारा थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को थाना पूरनपुर में भेजा गया है