प्रधान व सचिव ने बीमारियों से बचाव को भायपुर में कराया सैनेटाइजेशन, ग्रामीणों को सफाई के प्रति किया जागरूक

बीमारियों से बचाव को लेकर भायपुर में कराया सैनेटाइजेशन, ग्रामीणों को सफाई के प्रति किया जागरूक
पीलीभीत। गांव में डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि कई रोगों के फैलने की आशंका को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव ने एंटी लार्वा दवा क़ा छिड़काव शुरू कराया है। इस दौरान गांव में बेहतर साफ सफाई भी कराई गई है। सभी को आसपास सफाई रखने को भी प्रेरित किया गया है। प्रधान और सचिव के इस प्रयास की ग्रामीण काफी सराहना कर रहे हैं। पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भायपुर की ग्राम प्रधान सत्यवती देवी एवं उनके पति पप्पू व सचिव सुरेश वर्मा ने गांव में डेंगू, बुखार, मलेरिया, डायरिया आदि रोगों की फैलने की आशंका को लेकर अपने गांव में एंटी लार्वा दवा क़ा छिड़काव अपनी देखरेख में पूरी ग्राम पंचायत में कराया है। गांव कीी प्रतिदिन साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान व सचिव ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि अपने घरों के आसपास कहीं भी जलभराव को एकत्रित न होने दें। हम सबको मिलकर गांव को स्वच्छ बनाना है। कूड़ेदान का प्रयोग करें। गर्मी के मौसम में कई बीमारियों फैलने की आशंका रहती है। इसको लेकर ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने में भी मदद मांगी गई है।