पूरनपुर में ग्रामीण को बेच दिए नकली जेबर, गिरवी रखने पर खुली पोल

पूरनपुर में ग्रामीण को बेच दिए नकली जेबर, गिरवी रखने पर खुली पोल
पीलीभीत। पूरनपुर में अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हो तो सतर्क हो जाइए। नगर के सर्राफा बाजार में नकली सोना बिक्री किया जा रहा। छह माह पहले ग्रामीण बाजार से सोने के कई तोला आभूषण खरीदे थे। जरूरत पड़ने पर ग्रामीण जेवर गिरवी डालने पहुंचा तो उसे नकली सोने की जानकारी मिली। इससे उसके होश उड़ गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जादोपुर गहलुइया निवासी इरफान ने बताया सितंबर 2024 में उसने अपनी शादी में नगर में सर्राफा बाजार से 6 तोला सोना और ढाई सौ ग्राम चांदी के आभूषण खरीदे थे। दुकानदार ने सोने के आभूषण देखकर चांदी के आभूषण कुछ दिन बाद देने को कहा था। कई बार मांगने पर आरोपित टाल मटोल करता रहा। ग्रामीण को आवश्यकता पड़ने पर जब वह गिरवी डालने दूसरे सर्राफा दुकान के पास पहुंचा तो जांच के दौरान उसका सोना नकली बताया गया। इससे युवक के होश उड़ गए। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। उसने बताया जमा पूंजी से खरीदा गया सोना उसे नकली दिया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।