https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

पीडीए की एकजुटता से ही बनेगी सपा की सरकार: मिठाईलाल भारती

पूरनपुर में पीडीए सम्मेलन संपन्न, मिठाई लाल भारती और राजकुमार राजू का भव्य स्वागत

पीडीए की एकजुटता से ही बनेगी सपा की सरकार: मिठाईलाल भारती

पूरनपुर में पीडीए सम्मेलन संपन्न, मिठाई लाल भारती और राजकुमार राजू का भव्य स्वागत

पीलीभीत।समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाईलाल भारती ने पीडीए समाज की एकजुटता को 2027 में सत्ता परिवर्तन की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि यदि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज संगठित हो गया, तो आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश को मुक्ति मिलेगी। वे पीलीभीत में आयोजित समाजवादी पीडीए सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन सरकार केवल झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और समाजवादी पार्टी ही इसका विकल्प है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडीए समाज को जोड़ने के लिए पार्टी घर-घर तक संदेश पहुंचा रही है। जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश और देश में भाजपा सरकारें होते हुए भी विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में सरकार पूरी तरह डूबी हुई है, जिससे आम जनता त्रस्त है। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर ने कहा कि महंगाई और बढ़ते टैक्स से आम जनता परेशान है और समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष कर रही है। जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश के युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सुविधाएं देना चाहती है। यह तभी संभव होगा जब अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि पीडीए सम्मेलन और जनचर्चा पंचायत के माध्यम से समाज के शोषित, वंचित एवं पीड़ित वर्ग को एकजुट करने का अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने दावा किया कि पिछली बार समाजवादी पार्टी ने अपने बलबूते पर 37 सीटें जीतकर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी और इस बार पीडीए के समर्थन से सपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।कार्यक्रम का संचालन पूरनपुर अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव, सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन सिंह यादव, प्रदेश सचिव फारूक कादरी, रूपराम कश्यप, बी.डी. प्रजापति, अशोक सिंह, अजय भारती, रियाज खां, महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!