उत्तर प्रदेश
नगरिया कालौनी में अखंड कीर्तन के समापन पर श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़

नगरिया कालौनी में अखंड कीर्तन के समापन पर श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अमरिया क्षेत्र के नगरिया कॉलोनी में कीर्तन समिति द्वारा आयोजित कराए गए तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का विधि-विधान के साथ शनिवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन से वातावरण पवित्र हो गया वहीं रात में कीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। दिल्ली, झारखंड रुद्रपुर के दर्जनों मंडलियों ने कीर्तन द्वारा राधा-रानी की महिमा-मंडन को सुर संगीत के जरिये प्रस्तुत कर लोगों को भावुक कर दिया। इस दौरान प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। आयोजक समिति के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।