https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
Uncategorized

मस्जिद मोटा पाकड़ में जश्न-ए-कुरआन पाक शानो-शौकत के साथ मनाया गया

मस्जिद मोटा पाकड़ में जश्न-ए-कुरआन पाक शानो-शौकत के साथ मनाया गया

पीलीभीत।‌शहर के मोहल्ला भूरे खां स्थित मस्जिद मोटा पाकड़ में रमजान के मुकद्दस महीने के दौरान कुरआन पाक मुकम्मल होने की खुशी में भव्य जश्न-ए-कुरआन पाक मनाया गया। इस अवसर पर मिठाइयाँ बांटी गईं और आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया गया।मस्जिद के इमाम मौलाना हाफिज कारी मोहम्मद इस्माईल साहब ने लगातार नमाज-ए-तरावीह की 20 रकातों के साथ कुरआन पाक की तिलावत पूरी कराई। जब कुरआन के 30 पारे मुकम्मल हुए, तो इशा की नमाज के बाद जश्न-ए-कुरआन पाक पूरे शानो-शौकत के साथ मनाया गया।इस मौके पर मौलाना हाफिज मोहम्मद इस्माईल साहब ने कहा कि हर घर में कुरआन की तिलावत होनी चाहिए। जिस घर में कुरआन पढ़ा जाता है, वहां बरकत और रहमत होती है, और बीमारियाँ तथा परेशानियाँ दूर होती हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपने बच्चों को हाफिज-ए-कुरआन बनाने की अपील की।
उन्होंने रमजान की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि रमजान रहमत, बरकत और मगफिरत का महीना है। इस महीने में कुरआन पाक नाजिल हुआ, और जिस रात यह नाजिल हुआ, उसे शबे कद्र कहा जाता है, जो हजार महीनों से अफजल रात मानी जाती है।इस मौके पर इंतेजामिया कमेटी के लोगों ने मस्जिद के इमाम मौलाना हाफिज इस्माईल साहब का गुलाब के फूलों से इस्तकबाल किया और उन्हें नजराना पेश किया। इसके बाद सलातो-सलाम, फातिहा और मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआख्वानी की गई।मस्जिद कमेटी की ओर से ऐलान किया गया कि ईद की नमाज सुबह 7:00 बजे अदा की जाएगी।इस जश्न-ए-कुरआन पाक में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से मोहसिन खां, मुदस्सिर खां, हाजी गुलफाम बेग, हाजी नाहिद खां, शाहिद मियां, मुजीब मियां, तस्लीम मियां, मोहम्मद आमिर खां, रियाज खां (पेंटर), ज़ाकिर मियां, अतहर खां नूरी, रहबर नूर खां, मिनहाज खां, मोहम्मद अकरम खां, कायम अली खां आदि शामिल रहें।कार्यक्रम की निजामत मोहम्मद अतहर खां नूरी ने की, जबकि मस्जिद के खिदमतगार सूफी अतहर अली ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!