मरौरी ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विकास कार्यों व योजनाओं पर मंथन

मरौरी ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विकास कार्यों व योजनाओं पर मंथन
बैठक में वार्षिक कार्य योजना तैयार करने हेतु 182 कार्यों के 110 प्रस्ताव हुए प्राप्त
पीलीभीत। विकास खण्ड मरौरी सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख मरौरी सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बरखेड़ा विधायक प्रतिनिधि गुलाव सिंह, गन्ना एवं चीनी मिल राज्य मंत्री प्रतिनिधि ओम प्रकाश उपस्थित रहे। इसी क्रम में लियाकत अली खण्ड विकास अधिकारी मरौरी, डा0 बृजेश कुमार गौतम, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी मरौरी राजेन्द्र वर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारीबमरौरी मो० शफीक, सहायक अभियन्ता जल निगम, डा० सहिस पाल, सी०एच०सी० न्यूरिया, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मरौरी, सहायक विकास अधिकारी (पं०), मरौरी, अति० कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), विकास खण्ड मरौरी समस्त सचिव व अन्य कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। बैठक से पूर्व सर्व प्रथम क्षेत्र पंचायत प्रमुख सभ्यता वर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक प्रमुख को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। राज्य मंत्री व विधायक प्रतिनिधि का स्वागत मेहरवान सिंह राना, सहायक विकास अधिकारी द्वारा पुष्प भेंट कर किया गया। इसके पश्चात सदस्यों का कोरम पूरा होने पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा बैठक की कार्यवाही आरम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी। सर्वप्रथम पूर्व बैठक की कार्यवाही पढकर सुनायी गयी। जिसकी पुष्टि उपस्थित सदस्यों द्वारा की गयी। तदोपरांत उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी मरौरी डा० एस०पी०सिंह, प्रा०स्वास्थ्य केन्द्र न्यूरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी मरौरी, विजेन्द्र कुमार शर्मा स०वि०अ० (कृषि) अति० कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा आदि द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी बैठक में दी गयी। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पंचम एवं 15 वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु वार्षिक कार्य योजना तैयार किये जाने हेतु उपस्थित सदस्यों से निर्माण कार्यों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। इस क्रम में लगभग 182 कार्यों के 110 प्रस्ताव सदस्यों द्वारा दिये गये। आहूत बैठक में 86 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 58 ग्राम प्रधान उपस्थित हुये। अन्त में ब्लॉक प्रमुख मरौरी सभ्यता देवी वर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों से कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त किये जाने के उपरान्त उपस्थित सभी सदस्यों को होली की अग्रिम शुभकामनायें देते हुए आभार व्यक्त किया गया।