मैलानी जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मोबाईल चोरी की घटना का किया खुलासा
एक लाख रूपये की कीमत के 6 मोबाइल सहित चोरी के दो पर्स के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

एक लाख रूपये की कीमत के 6 स्मार्टफोन सहित चोरी के दो पर्स के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
डेस्क : विकास सिंह
मैलानी, लखीमपुर खीरी।
मैलानी जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी पुलिस मोबाइल चोरी और पर्स चोरी की घटना का खुलासा किया है। रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए। बरामद किए गए स्मार्टफोन की कीमत करीब एक लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी जीआरपी पुलिस ने मोबाइल चोरी और पर्स चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब एक लाख रूपये की कीमत के 6 स्मार्टफोन व चोरी के दो पर्स बरामद किए है।राजकीय रेलवे पुलिस बल चौकी जीआरपी मैलानी चौकी इंचार्ज सुधेश कुमार ने प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल विरेंद्र सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक दित्तीय जीआरपी के कुशल निर्देशन व थाना जीआरपी लखीमपुर के नेतृत्व में यात्रियों की सुरक्षा हेतु चलाएं जारहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत मैलानी रेलवे स्टेशन से सलमान उर्फ़ लल्लू निवासी सुकरू सलार गुल्लाबीर क्रॉसिंग बक्शीपुरा थाना दरगाह जिला बहराईच को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से तलाशी लेने के बाद जीआरपी पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 6 स्मार्टफोन व दो पर्स बरामद किए है। जिनकी कीमत करीब एक लाख रूपये है। आरोपी ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि उसने कुछ दिन पहले चारबाग़ रेलवे स्टेशन लखनऊ से उक्त मोबाईल व पर्स चोरी किए थे। जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में वीरेंद्र सिंह पोस्ट प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल मैलानी, सुधेश कुमार चौकी प्रभारी जीआरपी मैलानी, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश, आशु शर्मा मनोज कुमार शामिल रहे।जीआरपी पुलिस बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। और यह भी बताया कि पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि किसी के साथ ऐसी घटना होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि दोषियों को पकड़कर न्याय दिलाया जा सके।