कुरान से मिलता है हिदायत का दर्स-मुफ्तीनूर नूर मोहम्मद हसनी
कुरआन पाक की तकमील पर इमाम साहब के सम्मान में शानदार समारोह

कुरान से मिलता है हिदायत का दर्स-मुफ्तीनूर नूर मोहम्मद हसनी
कुरआन पाक की तकमील पर इमाम साहब के सम्मान में शानदार समारोह
पीलीभीत।रमज़ान मुबारक, जो रहमत, बरकत और मगफिरत का महीना है, इसमें कुरआन करीम की तकमील एक बड़ी सौभाग्य की बात है। मोहल्ला मदीना नगर मदीना मस्जिद में भी इस पवित्र महीने के दौरान कुरआन पाक की तकमील की रूहपरवर महफ़िल आयोजित हुई, जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी ने की मुख्य अतिथि के रूप हाफिज नूर अहमद अजहरी रहे जबकि अध्यक्षता गोल्डमेडलिस्ट मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने की
जिसमें मोहल्ले वालों ने पूरी श्रद्धा और प्रेम का प्रदर्शन किया।इस पावन अवसर पर मस्जिद के इमाम साहब की सेवाओं को सराहते हुए मोहल्ले के लोगों ने उन्हें एक शानदार सम्मान दिया। मदीना अकैदमी कमेटी की कोशिशों से 126126 आए । इसके साथ ही, (हाफिज) साहब को ,62550 रुपये,इमाम साहब को 41526 मोअज़्ज़िन साहब को 19050 रुपये लाइटिंग 3000 बतौर नजराना पेश किए गए।शहर के सभी इमामो को एक एक गिफ्ट मदीना मस्जिद मदीना अकैदमी की तरफ पेश कर सम्मानित किया गया यह सम्मान मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी इमाम साहब और अन्य धार्मिक सेवाकारों की सच्ची लगन और समर्पण से की गई मेहनत और धार्मिक सेवाओं की पहचान था, जो उन्होंने पूरे रमज़ान मुबारक में कुरआन पाक की तिलावत, तरावीह की नमाज और अन्य धार्मिक कार्यों के संचालन में किए।
इस पवित्र महफ़िल में उलेमा-ए-कराम, मस्जिद की प्रशासनिक समिति, कमेटी के ज़िम्मेदार और मोहल्ले के लोग मौजूद थे। वक्ताओं ने अपने भाषणों में कुरआन करीम की महानता, रमज़ान मुबारक की फज़ीलत और इमाम साहब तथा अन्य धार्मिक सेवाकारों की अनमोल सेवाओं की सराहना की। दुआ की गई कि अल्लाह तआला इमाम साहब और सभी धार्मिक सेवाकारों को और अधिक स्थिरता और दीन की सेवा का जज़्बा प्रदान करे, और यह कार्य हमारे लिए दुनिया और आख़िरत में सफलता का कारण बने।यह आयोजन जहां इमाम साहब और अन्य सेवाकारों के लिए इज्ज़त और सम्मान का कारण बना, वहीं यह मोहल्ले के लोगों की एकता और धर्म से प्रेम की एक सुंदर मिसाल भी प्रस्तुत करता है। अल्लाह तआला इस जज़्बे को और अधिक मज़बूत करे और हमें कुरआन करीम की शिक्षाओं पर अमल करने की तौफीक़ दे, इस मौके पर हाफिज नूर अहमद अजहरी मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी मुफ्ती साजिद हसनी कादरी गोल्डमेडलिस्ट हाफिज फिरोज बरकाती हाफिज नदीम हाफिज साकिफ हाफिज शराफत हाफिज इफ्तिखार मौलाना याकूब मौलाना मोहम्मद अहमद मौलाना नाजिम मिस्बाही मौलाना शमीम गजाली हाफिज अशफाक ताबिश मौलाना जीशान कारी शान मोहम्मद हशमती मौलाना उमर रजा अज़हरी हाजी हाशिम खान नदीम अज़हरी संजय शाहिद खान इरशाद अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे