कलीनगर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर हुई गोष्ठी, 30 को निकलेगी कलश यात्रा

कलीनगर में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर हुई गोष्ठी, 30 को निकलेगी कलश यात्रा
यज्ञ के प्रचार प्रसार के लिए क्षेत्र में निकाली गई बाइक रैली
कलीनगर, पीलीभीत। आगामी 30 मार्च से अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। महायज्ञ के आयोजन के उपलक्ष्य में आयोजन स्थल पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महायज्ञ की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। एवं गोष्ठी के समापन के बाद क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए एक बाइक रैली निकाली गई।
कलीनगर के रामलीला मैदान में बुधवार को महायज्ञ की तैयारियों को लेकर आयोजित गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यक्रम आयोजकों ने इस महायज्ञ के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस यज्ञ का आयोजन क्षेत्र में आध्यात्मिक उन्नति और समाज में सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इस यज्ञ से शांति और समृद्धि की कामना की गई है। यह भी बताया गया कि इस महायज्ञ का आयोजन स्थानीय समाज के हर वर्ग के लिए है, और इसमें सभी को योगदान देने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से यज्ञ में भाग लेने और धार्मिक क्रियाओं के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने की अपील की।यज्ञ के प्रचार-प्रसार को लेकर एक विशेष बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कलीनगर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार शामिल हुए। रैली का उद्देश्य यज्ञ के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था। रैली के दौरान शहरभर में धार्मिक नारे लगाए गए और यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला गया। गोष्ठी में पीलीभीत गायत्री शक्ति पीठ से वरिष्ठ परिजन एवं माता भगवती गौशाला प्रसादपुर से लालता प्रसाद शास्त्री, महेश शर्मा, पी एल गंगवार, नारायण लाल, शास्त्री, कौशल शर्मा, विनोद पांडेय, राजेश भारती, चेयरमैन प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं स्थानीय गायत्री परिजन शामिल हुए।