जुआ खेलने के विरोध में ग्रामीण को पीटा, बचाने गए परिजनों को भी धुना, चार पर केस

जुआ खेलने के विरोध में ग्रामीण को पीटा, बचाने गए परिजनों को भी धुना, चार पर केस
पीलीभीत। जुआ खेलने का विरोध करना ग्रामीण को महंगा पड़ गया। रंजिश मानते हुए आरोपी ने अपने परिवार के लोगों की मदद से ग्रामीण औय उसके परिजनों की जमकर पिटाई लगा दी। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी शिकायत करने पर सभी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव बहेटा निवासी मुरलीधर ने बताया 18 मार्च को कुछ लोगों को जुआ खेलने से मना किया था। इसी से नाराज होकर 19 मार्च रात 8:30 बजे गांव के रहने वाले महेश कुमार अपने पुत्र संजू, नीरज और नीरज की पत्नी गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी लाठी डंडा लेकर मारपीट पर आमदा हो गए। बचाने आए परिवार के भगवत शरण, सुखलाल, रामकुमार, मंजू देवी घायल हो गए। घटना को लेकर गांव में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने महेश और उसके पुत्र नीरज संजू और नीरज की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।