https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

जन औषधि दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जन औषधि दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पीलीभीत।शासन स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गाॅधी सभागार, कलैक्ट्रट में ”जन औषधि दिवस“ का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियेाजना,औषधि विभाग की एक पहल है,जिसका उद्देश्य जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से सभी नागरिकों को गुणवत्तापरक जेनरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है। प्रत्येक वर्ष 07 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप मे मनाया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा इस योजना के माध्यम से जेनरिक औषधियों के बारे मे जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया।जन औषधि केन्द्रों पर ब्रान्डेड दवाओं की अपेक्षा दवायें 80 प्रतिशत तक सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण हैं जिनमें मुख्यतःऐन्टीबाॅयोटिक, ऐन्टीडायबिटिक,ऐन्टीहाइपरटेंसिव, ऐन्टिपाॅयरेटिक,मेंटल हैल्थ एवं डरमेटोलाॅजी से सम्बन्धित दवाईयाॅं, विटामिन सप्लिमेंट, ऑइन्टमैंट,ड्राॅपस, सेनेटरी पैड्स,डायपरस्, आदि बेहतर क्वालिटी के साथ कम दामों में उपलब्ध हैं जिसका उपयोग करके आम जनता अपने मेडिकल खर्च में बचत कर सकती है।जनपद के जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जन औषधि केन्द्रों की स्थापना की जा रही है इसके अतिरिक्त जनपद में निजी संचालकों के सहयोग से भी जन औषधि केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जन औषधि केन्द्रों के संचालक एवं लाभार्थीयों द्वारा अपने अनुभव साझा किये गये।कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र,गीता मन्दिर रोड, पीलीभीत का निरीक्षण किया गया एवं उपलब्ध दवाओं,उनकी गुणवत्ता तथा मूल्य के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों एवं प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं चिकित्सीय परामर्श उपरान्त आवश्यकता पडने पर जन औषधि केन्द्र से ही जेनरिक दवायें खरीदने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन नितिन गंगवार (जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुमार,जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नाजिर,उत्तम कुमार,अमित शर्मा,जुबैर, अफसार अहमद,कौशल कुमार, डाॅ0 अटलमणि शुक्ला,अरूण मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!