जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट में चार लोग घायल

जमीन बंटवारे को लेकर मारपीट में चार लोग घायल
अमरिया जमीन बंटवारे को लेकर आपस में हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। थाना क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा में अब्दुल मालिक एवं उसके भाई मोहम्मद सिद्दीक के बीच काफी दिनों से जमीन के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। रविवार सुबह दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया कहासुनी होने पर दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गये लाठी डंडे चलने लगे मारपीट होने लगी जिसमें एक एक पक्ष से शहवाज एवं अजीम गंभीर रूप से घायल हो गया दूसरे पक्ष से अब्दुल शाहिद एवं पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया गंभीर रूप से घायल शहबाज, अजीम, अब्दुल शाहिद को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।थाना प्रभारी परमेंदर कुमार ने बताया जमीन बंटवारे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है घायलों को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी