होली व रमजान एंव ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित
अफवाहें फैलाने और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस महानिदेशक

होली व रमजान एंव ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित
अफवाहें फैलाने और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्रवाई: पुलिस महानिदेशक
पीलीभीत।आगामी होली,रमजान और ईद-उल-फितर के त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गांधी सभागार में गुरूवार को पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल,पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में इस वर्ष होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर विशेष चर्चा हुई। अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों धार्मिक कार्यों को पूरी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय घटना न हो। संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि पहले से विवादित रहे क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दौरा कर संभावित समस्याओं का समाधान किया जाए।खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजार में बिकने वाली मिठाइयों और अन्य खाद्य सामग्रियों की सख्त जांच की जा रही है,ताकि किसी भी तरह की मिलावट को रोका जा सके।इसके अलावा, अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग को छापेमारी तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।सफाई व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई।जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि होली और अन्य त्योहारों के दौरान साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रहे और होलिका दहन स्थलों पर चूना डलवाया जाए।बिजली विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित न हो और होलिका दहन स्थलों के पास यदि कोई बिजली के तार ढीले हों तो उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए।स्वास्थ्य सेवाओं को भी सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।मुख्य चिकित्साधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्योहारों के दौरान खुले रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही,स्थानीय लोगों को शामिल कर जुलूस सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा,जिससे त्योहारों के दौरान कानून- व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन और जुलूस आयोजित किए जाएंगे।जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जुलूस सुरक्षा समिति को दी जाएगी। अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।बैठक के अंत में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सभी त्योहार सौहार्द और शांति के साथ संपन्न हों।