गन्ना कृषक महाविद्यालय में मेधावियों का भव्य सम्मान समारोह
सांसद जितिन प्रसाद,विधायक बाबू राम की मौजूदगी में छात्रों को किया गया सम्मानित

गन्ना कृषक महाविद्यालय में मेधावियों का भव्य सम्मान समारोह
सांसद जितिन प्रसाद,विधायक बाबू राम की मौजूदगी में छात्रों को किया गया सम्मानित
पूरनपुर,पीलीभीत।गन्ना कृषक महाविद्यालय, पूरनपुर में शुक्रवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें स्नातक कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के सांसद जितिन प्रसाद,विधायक बाबू राम,और भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह रहे।जिन्होंने छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में सांसद जितिन प्रसाद ने कहा कि “युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है। शिक्षा के माध्यम से देश और समाज की प्रगति संभव है, और आज सम्मानित हो रहे ये छात्र भविष्य के कर्णधार हैं।” वहीं, विधायक बाबू राम ने भी छात्रों को मेहनत और समर्पण से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को गन्ना सहकारी समिति पूरनपुर के अध्यक्ष नितिन दीक्षित द्वारा भी सम्मानित किया गया। मंच पर सम्मानित होने वाले छात्रों के चेहरे खुशी और आत्मविश्वास से दमक रहे थे, और दर्शकों ने तालियों की गूंज के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।जैसे ही छात्रों के नाम पुकारे गए और उन्हें मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए, पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने छात्रों को भविष्य में और ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सांसद जितिन प्रसाद,विधायक बाबू राम,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,सहकारी गन्ना समिति पूरनपुर के अध्यक्ष नितिन दीक्षित,कॉलेज के प्राचार्य सुधीर शर्मा,भाजपा सुलतानपुर मंडल के मंडल मंत्री रामराखन शर्मा,अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं