गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण और ओपन जिम के लिए पूरनपुर को मिला 1 करोड़ रुपये

गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण और ओपन जिम के लिए पूरनपुर को मिला 1 करोड़ रुपये
पूरनपुर,पीलीभीत।मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत पूरनपुर नगर पालिका परिषद को गांधी पार्क और संजय गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ महिलाओं के लिए ओपन जिम निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इस योजना के तहत पार्कों को आधुनिक रूप दिया जाएगा और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि नगर के गांधी पार्क और संजय गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण और सीसी रोड निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 77 लाख रुपये गांधी पार्क और संजय गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित किए गए हैं। वहीं, 10 लाख रुपये की राशि महिलाओं के लिए ओपन जिम के निर्माण के लिए दी गई है, जिससे महिलाएं भी अपनी सेहत का ध्यान आसानी से रख सकेंगी। इसके अलावा, सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए 9 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द शुरू होगा काम शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि आवंटित धनराशि की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गांधी पार्क में महात्मा गांधी की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जबकि संजय गांधी पार्क का भी संपूर्ण सौंदर्यीकरण किया जाएगा।नगर में अब तक महिलाओं के लिए जिम की कोई विशेष सुविधा नहीं थी, लेकिन इस योजना के तहत गांधी पार्क के समीप ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा, जिससे महिलाएं अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकेंगी।इस सौंदर्यीकरण और विकास कार्य से नगरवासियों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं मिलेंगी, वहीं, नगर की खूबसूरती भी बढ़ेगी।