उत्तर प्रदेश
दवा लेने आई महिला को चाकू की नोकपर अपहरण करने का आरोप

दवा लेने आई महिला को चाकू की नोकपर अपहरण करने का आरोप
पूरनपुर,पीलीभीत। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने शुक्रवार को बताया कि उसके पति से उसका 23 मार्च को विवाद हो गया था। महिला ने इसकी सूचना अपने भाइयों को दी और भाइयों के साथ अपने घर माधोटांडा थाना क्षेत्र में चली गई। 24 मार्च को वह दवा लेने के लिए पूरनपुर आई हुई थी। तभी प्रमोद व आमोद ने गलत नीयत से महिला को चाकू की नोक पर अपहरण कर अपने साथ दिल्ली लेकर चले गए और अपने रिस्तेदारी में महिला को लेजाकर कमरे में बंद कर दिया था। किसी तरह महिला आरोपियों के चुंगल से छूटकर अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने भाइयों और अपने पति को दी जिसके चलते महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है।