बरखेड़ा में समाजवादी पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम आयोजित, पार्टी को मजबूत करने पर जोर

बरखेड़ा में समाजवादी पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम आयोजित, पार्टी को मजबूत करने पर जोर
पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 128 विधानसभा बरखेड़ा के ग्राम ढकिया केसरपुर में समाजवादी पीडीए जनचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता पर जोर देते हुए आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा अधिवक्ता सभा के 128 विधानसभा बरखेड़ा अध्यक्ष धनपति वर्मा एडवोकेट ने की, जबकि संचालन कृष्ण कुमार राजपूत ने किया। इस जनचर्चा कार्यक्रम के आयोजक सपा युवजन सभा जिला सचिव शेखर यादव रहे। अध्यक्षता कर रहे धनपति वर्मा एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सम्मेलन और जनचर्चा पंचायत के माध्यम से समाज के शोषित, वंचित एवं पीड़ित वर्ग को एकजुट करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी वर्गों के लोग एक मंच पर नहीं आएंगे, तब तक सामाजिक न्याय और विकास संभव नहीं होगा। उन्होंने सभी से सपा से जुड़ने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजक शेखर यादव ने सभी उपस्थित नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष कर रही है और जनचर्चा कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 129 विधानसभा पूरनपुर अध्यक्ष संजय सिंह यादव, सपा महिला सभा 129 विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर मीता सिंह, अनिल कुमार, भगवत शरण, सतीश चंद्र वर्मा, धनपति वर्मा एडवोकेट, शेखर यादव, कृष्ण कुमार राजपूत, विपिन कुमार, सर्वेश कुमार, विशाल यादव, मोहित यादव, विनय यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं ने आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और जनता के हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।