बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा का शांतिभंग में चालान होने पर सिख समुदाय में रोष
सिख समुदाय के लोगों ने तहसील परिसर में किया हंगामा, पुलिस से नोकझोंक

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा का शांतिभंग में चालान होने पर सिख समुदाय में रोष
सिख समुदाय के लोगों ने तहसील परिसर में किया हंगामा, पुलिस से नोकझोंक
पूरनपुर, पीलीभीत।बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने होटल संचालक को मोबाइल पर गाली-गलौज कर धमकाना और केश पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने गुरनाम सिंह की ओर से आरोपी संजय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग की आशंका में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया। लेकिन इससे सिख समाज संतुष्ट नहीं हुआ और वह उसे जेल भेजने की मांग पर अड़ा है। शनिवार को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के प्रधान रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान बलजीत सिंह खैहरा के नेतृत्व में सिख समाज के कई लोगों ने कोतवाली पहुंचकर बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा पर केश पर टिप्पणी कर बेअदबी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे घुंघचाई थाना के गांव खानपुर चुकटिहाई निवासी गुरनाम सिंह ने पुलिस को दिए शिकायतीपत्र में कहा
कि शुक्रवार रात सवा 11 बजे उसके पुत्र के मोबाइल फोन पर बजरंग दल के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की कॉल आई। उन्होंने खाना कोतवाली रोड स्थित एक होटल में भिजवाने के लिए कहा। असमर्थता व्यक्त करने पर हिंदूवादी संगठन नेता ने अपने साथी के साथ मोबाइल फोन पर उसके पुत्र गालियां देने के साथ धमकी दी। केश को लेकर अभद्र टिप्पणी की। गुरनाम सिंह ने कॉल रिकार्डिंग की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी थी। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर पर संजय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। केश पर टिप्पणी के मामले में आरोपियों के गिरफ्तार न होने से सिख समाज में रोष था। सिख संगत की बैठक में पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए गए। मामले में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आज एक बैठक बुलाई गई थी। सिख समाज के विरोध के चलते पुलिस ने संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसके खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में 6 साल से अधिक सजा का प्रावधान नहीं था ऐसे में पुलिस ने उसका शांति भंग की आशंका में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया। जानकारी लगते ही सिख समाज के सैकड़ो लोग तहसील पहुंच गए और उन्होंने विरोध दर्ज कराया उनका कहना था कि अपराधिक कृत्य करने वाले संजय मिश्रा को जेल भेजा जाए। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।