बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे दो अस्पताल सील, प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे दो अस्पताल सील, प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई
पूरनपुर,पीलीभीत।बिना रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के संचालित हो रहे दो अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें सील कर दिया। यह कार्रवाई बुधवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा के नेतृत्व में की गई।जानकारी के मुताबिक, तहसील क्षेत्र के गांव भगवन्तापुर में एसपी श्रीवास्तव द्वारा संचालित अस्पताल बिना किसी वैध दस्तावेज के चल रहा था। इसी तरह, रामपुर तालुके महाराजपुर स्थित केजीएन अस्पताल भी नियमों का उल्लंघन कर संचालित किया जा रहा था। इन दोनों अस्पतालों की शिकायत सीएमओ डॉ. आलोक कुमार से की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने बताया कि बिना लाइसेंस और दस्तावेजों के अस्पताल संचालित करना कानून का उल्लंघन है और यह आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। ऐसे गैरकानूनी अस्पतालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस सख्ती की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा कसा जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के अस्पताल झोलाछाप डॉक्टरों के अड्डे बन जाते हैं, जिससे मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता और उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। सूत्रों के अनुसार, विभाग को क्षेत्र में कुछ और ऐसे अस्पतालों की भी जानकारी मिली है, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। जल्द ही इन पर भी कार्रवाई हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी फर्जी अस्पताल की जानकारी मिले, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।