हाईवे पर हादसे मे शेरपुर के युवक की मौत,दो घायल

बिजनौर हाईवे पर हादसे मे शेरपुर के युवक की मौत,दो घायल
पीलीभीत।बीती देर रात बिजनौर हाईवे पर गांव सुहागपुर के पास लगभग राते के एक बजे दो डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र के शेरपुर कला शादाब (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, शादाब खटीमा से डीसीएम में रद्दी लेकर मुज़फ़्फ़रनगर जा रहा था। इसी दौरान सुहागपुर के पास अचानक एक आवारा पशु सड़क पर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उसकी डीसीएम सामने से आ रही लकड़ी से भरी डीसीएम से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों मे दिलदार अली (चंबा, हिमाचल) व जान मोहम्मद को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।जबकि डॉक्टरों ने शादाब को मृत घोषित कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,हाईवे पर आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे ये। हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक शादाब दो बहनो व दो भाईयों मे सबसे बड़ा था है।।साजिद छोटा है दोनों भाई ड्राइविंग का काम करते हैं।शादाब की शादी 7 साल पहले हुई शेरपुर कलां के नौगमे से हुई थी।जिसके दो बच्चे है। मृतक ड्राइविंग करके घर का पालन पोषण करता था उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।वही गांव मे शब की मौत से सन्नाटा छाया हुआ है हर किसी की आंखों में आंसू छलक उठे।