https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर,पीलीभीत।भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवकों द्वारा फर्जी कार्य कर बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों की सही ढंग से जांच कर उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई। यूनियन का कहना है कि सर्वेक्षण में अपात्र व्यक्तियों को शामिल किया जा रहा है, जिससे वास्तविक जरूरतमंद किसान इस योजना से वंचित रह रहे हैं। संगठन ने इस प्रक्रिया की पारदर्शी जांच कर पात्र लोगों को लाभ देने की मांग की। यूनियन ने किसानों की फसलों को बचाने के लिए खुलेआम घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजने की मांग उठाई। साथ ही, अधिकांश ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत और गर्मी से पहले रिबोर कराने की जरूरत को भी प्रमुखता से उठाया गया। इसके अलावा, संगठन ने बताया कि ग्राम पंचायत पचपेड़ा प्रहलादपुर, नवदिया मकसूदपुर, रमपुरा फकीरे, और परसादपुर के किसानों ने श्रमिकों की मदद से पराली बाहर निकाली थी, लेकिन उन्हें 38,200 रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया। इससे मजदूरों में भारी रोष व्याप्त है। यूनियन ने मजदूरी का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की।भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो संगठन तहसील स्तर पर बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा। यूनियन ने प्रशासन से इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!